April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अक्टूबर 2022। क्षेत्र में तेज गति से दौड़ती पिकअप अनेक हादसों को अंजाम देती रहती है। आज गांव सोनियासर से कुनपालसर मार्ग पर स्थित मोड़ पर एक तेज गति से दौड़ती पिकअप अनियंत्रित होकर पास ही के खेत में तारबंदी तोड़ते हुए एक झाड़ी से टकराने के बाद भी नहीं रुकी और डिग्गी में जा गिरी। पिकअप में पांच जनें सवार थे और गनीमत रही कि पांचों को बचा लिया गया। तिलोक सारण के खेत की डिग्गी में डूबी पिकअप का ड्राइवर युवा लड़का था। पिकअप पूरी तरह से पानी में डूब गई और सवार तुरन्त निकल कर छत के रास्ते बाहर आ गई। पेट्रोल पंप के पास ही खेत में हुए हादसे के समय खेत में उपस्थित नागरिक व सड़क पर जाते वाहन रूके और सभी पिकअप सवारों को निकालने में मदद की। खेत मालिक व पिकअप मालिक में हल्के विवाद के बाद समझौता हो गया व मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। डिग्गी के नुकसान की भरपाई की बात पर सहमति बन गई व एकत्र सभी लोगों राहत की सांस ली। सभी के मुंह से पिकअप चालकों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही की चर्चा ही रही।

https://youtube.com/shorts/1WbX3gBbXf8?feature=share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!