May 21, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अक्टूबर 2022। त्योहारी सीजन पर जिला प्रशासन की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान प्रारंभ कर दिया गया। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे में चार अलग-अलग दुकानों से मावा कतली के दो जगहों से, मीठा मावा एक जगह से, फीके मावे का सैंपल एक जगह से लिया गया। घुमचक्कर ​​िस्थति मालजी कटले में तीन दुकानों से सैंपल लिए गए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन सैंपल्स को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। बता देवें इस अभियान के तहत 17 से 21अक्टूबर तक सघन जांच का अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर ने उपखंड प्रशासन को त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने कहा कि दूध, मावा, पनीर, मिठाइयां, खाद्य तेल और घी के अधिक से अधिक सैंपल लिए जाएं। उन्होंने कहा कि मिलावट की सूचना देने वाले मुखबीर को प्रशासन प्रेरित करें और उन्हें बताया जाए कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा। आज सैंपल लेने के दौरान खाद्य निरीक्षक भूराराम, नायब तहसीलदार रतनलाल, शहर पटवारी शंकरलाल जाखड़ शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!