बीकानेर जिले से क्राइम फाइल में पढ़े एकसाथ सभी अपराध खबरें-

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2024। बीकानेर जिले के सभी थानों से पढ़े क्राइम फाइल में एकसाथ सभी अपराध खबरें और रहें सतर्क।

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक से लूटपाट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
नयाशहर थाने में आशीष पुरोहित पुत्र अशोक कुमार निवासी मुरलीधर व्यास कॉलोनी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकलकर गोचर वाली सड़क पर जा रहा था। इसी बीच लगभग सुबह 7.10 बजे एक लड़का स्पलेण्डर मोटरसाइकिल पर आया और उसे धक्का देकर उसका मोबाईल वीवो कंपनी का वाई 31 छीन कर ले गया। मोबाईल के पीछे लगभग 2500 रूपए भी रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल रामफल सिंह को जांच दी है।

बंद मकान के तोड़े ताले, स्कूटी सहित गहने, नगदी चुराए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
जेएनवीसी थाने में अनिल जोशी पुत्र लेखराज जोशी निवासी जयनारायण व्यास कॉलोनी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि हम 24 से 28 अप्रैल के बीच हरिद्वार घुमने गए थे। पीछे से अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर स्कूटी, सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश को दी है।

टायर पंचर की दुकान से चोरों ने 50 टायर चुराए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
जामसर थाने में भैयराम पुत्र शिवराम कुम्हार निवासी हुसंगसर हाल निवासी खारा ने पुलिस को बताया कि 27 अप्रैल रात को अज्ञात चोर ने उसके टायर पंचर की दुकान से 50 टायर चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आनंद सिंह को दी है।

गोदाम से चोरी कर तार बेचने का आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
जेएनवीसी थाने में बीकेईएसएल में कार्यरत एईएन राशीद राजा पुत्र आईनुल हक ने अनमोल सिंह के खिलाफ चोरी का आरोप लगाए। परिवादी ने पुलिस को बताया कि बीकेईएसएल कंपनी की 2 कोर और 4 कोर केबल जिस पर सीईएससी का मार्का लगा हुआ था, को आरोपी ने जगदम्बा कंपनी के गोदाम से चोरी कर बेच दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल धर्मचंद को सौंप दी है।

मारपीट में परस्पर दो पक्षों ने मामले दर्ज करवाए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
लूणकरणसर थाने में लालखां पुत्र जानू खां निवासी डेलवा बस्ती ने सेफअली पुत्र हसनखां, मुन्ना पुत्र मेऊखो, धलूखां पुत्र भंवरखां, विक्की पुत्र मुस्ताक खां, भूरेखां पुत्र मुस्ताक खां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने 28 अप्रैल रात 10 बजे डेलवा बस्ती में एकराय होकर उसके घर में घुसकर उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट की। इसी मामले में परस्पर मामला दर्ज हुआ जिसमें मोहम्मद अली पुत्र भंवरू खां निवासी वार्ड 29 ने राजू खां, लालखां सलीम, अख्तर के खिलाफ आरोप लगाए। परिवादी ने एकराय होकर रास्ता रोककर मारपीट करने व चांदी का ताबीज तोड़कर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बजरंगलाल के खिलाफ दर्ज करवाई है।

मारपीट कर छीने 64 हजार नगदी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
लूणकरणसर थाने में भैराराम पुत्र रामकुमार ब्राह्मण निवासी वार्ड 4 ने कमलेश पुत्र जगदीश विश्नोई, मनीराम बाजीगर पुत्र चंपाराम बाजीगर, तस्लीम पुत्र फारूख तेली निवासी लूणकरणसर के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने अनाज मंडी में उसे घेरकर मारपीट की और उसकी जेब से 64 हजार रूपए की नगदी छीन ली। रूपयों के साथ उसका मूल लाइसेंस, एक फोटो कॉपी, दो एटीएम कार्ड और मोबाईल फोन छीन कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार को दी है।

एकराय होकर पीटा, तीन के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
नोखा थाने क्षेत्र में भीनासर में किराएदार के रूप में रहने वाले जवाहर ठाकुर पुत्र शिव ठाकुर ने नीरज, बिट्टू व अन्य अज्ञात के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि 27 अप्रैल को 12 बजे आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उससे एक हजार रूपए व मोबाईल फोन छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को दी है।

बाप बेटे सहित तीन पर मारपीट का आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
पांचू थाने में पांचू निवासी गोपीराम पुत्र रेवंतराम नायक ने इसी कस्बे के जेठाराम व उसके बेटे मनोज नायक तथा श्रीबालाजी के रहने वाले महावीर पुत्र पप्पूराम नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरापियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामनिवास को दी है।

लाठी व सरियों से मारपीट का आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
पूगल थाने में बहादुरसिंह पुत्र हुकमसिंह निवासी केडब्ल्यूएम ने बलवंतसिंह पुत्र गुमानसिंह, सरूपसिंह पुत्र बलवंतसिंह, श्रवणसिंह पुत्र नंदूसिंह व दो तीन अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 28 अप्रैल को आरोपियों ने एकराय होकर सरियों व लाठियों से उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बाबूलाल को दी है।

मारपीट व गाली गलौच का मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
बज्जू थाने में रविकुमार पुत्र सोहनलाल स्वामी निवासी चक 10 एमडी ने श्रीराम, भैंरू पारीक, जीतु जाजड़ा व एक अन्य के खिलाफ 28 अप्रैल सुबह 8 बजे उसके साथ मारपीट करने, गाली गलौच करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल डालूराम को दी है।