May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2022। नापासर कस्बे के इतिहास में पहली बार रेलवे स्टेशन के पास राजीव गांधी स्टेडियम में “राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर” का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ शुक्रवार शाम को सरपंच सरला देवी तावनियां, उप सरपंच मंजू देवी सुथार, नापासर थानाधिकारी जगदीश पांडर, सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनियां ने किया। सरपंच सरला देवी एवं रतिराम तावनियां ने गणेश पूजन कर मेले को विधिवत रूप से प्रारंभ किया। सरपंच सरला देवी ने कहा की इस प्रकार के मेले जीवन में नव ऊर्जा का संचार करते है। इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के आयोजन समय समय पर आयोजित होने चाहिए जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत आगे बढ़ती है। इस मौके पर सभी अतिथियों को माला पहना कर शॉल ओढ़ाई गई तथा अतिथियों का स्वागत मैले के आयोजक सुनील शर्मा, मैनेजर मनमोहन शर्मा एवं विनोद दाधीच ने स्वागत किया। महिला सरपंच एवं उप सरपंच का स्वागत ललिता देवी आसोपा, मंजू देवी झंवर, विजय लक्ष्मी तिवाड़ी ने किया। इस मौके पर वार्ड पंच विमल लधड़, गट्टू वाल्मीकि, सुरजाराम जाखड़, खेत्रपाल सारस्वत, हनुमान गिरी, देवीदत्त वाल्मीकि, भवानी शंकर स्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मेले में सभी उत्पाद एक ही छत के नीचे मिल रहें है व फैशन परिधान, हैण्डलूम आईटम, हैण्डीक्राफ्ट्स, घरेलू सामान, हैल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, सौन्दर्य उत्पाद, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, वूलन मार्केट सहित लजीज व्यंजनों से महकता फ़ूड कोर्ट शामिल है। मैले में आकर्षक झूले है तथा मैले का समय सुबह दस से रात दस बजे तक रहेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नापासर में पहली बार राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच व उपसरपंच ने रिबन काट कर मेले का उद्घाटन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधिवत गणेश पूजन से प्रारंभ हुआ मेला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पहले ही दिन महिलाओं व बच्चों ने लिया झूलों का आनंद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उद्घाटन के बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!