April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अप्रैल 2024। रामनवमी के उपलक्ष में मंगलवार को शहर में भव्य धर्मयात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक बृजलाल तावणियां ने जानकारी देते हुए बताया कि ताल मैदान से धर्मयात्रा के प्रारंभ से पूर्व करीब तीन बजे इण्डोनेशिया के आए कलाकार रामायण के आधार पर रामलीला की नृत्य नाटिका का प्रदर्शन करेंगे। ये प्रस्तुति योग गुरू नवीन मेघवाल के सान्निध्य में होगी। विदेशी कलाकार जिसमें राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान, रावण के वेश में नृत्य प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों का स्वागत देश के विभिन्न स्थानों से आए किन्नर समाज के लोग करेंगे। बता देवें आज बाजार में भी व्यापारियों को भगवा ध्वज के साथ पीले चावल देकर धर्मयात्रा में शामिल होने का आग्रह किया गया। विहिप द्वारा आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इण्डोनेशिया से आए कलाकार देंगे रामलीला की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नृत्य नाटिका में होगी भाव भरी प्रस्तुति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भगवा ध्वज के साथ दिए पीले चावल, धर्मयात्रा में भाग लेने के लिए दिया निमंत्रण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टोली ने मुख्य बाजार में सभी व्यापारियों से धर्मयात्रा में भाग लेने का आग्रह किया।
error: Content is protected !!