







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2021। नए जमाने के साथ श्रीडूंगरगढ़ के युवा सोशल मीडिया पर अपना प्लेटफॉर्म बनाने आगे आ रहें है व गीत लेखन से लेकर फिल्मांकन के सभी कार्य अब क्षेत्र में होने लगे है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स इन युवाओं का जज्बा नागरिकों तक पहुंचाने में सदैव आगे रहा है। चुनाव की गहमागहमी के माहौल में रविवार को युवक सोमदत्त परिहार व प्रेम पारीक ने हंगामा रिकॉर्डस के बैनर तले एक गीत “बणग्यो लट्टू” रिलिज किया तथा नागरिक ये हल्का फुल्का गीत सुन कर रिलेक्सिंग कर रहें है। गीत के गायक कलाकार सोमदत्त, प्रेम व निकिता है व गीत में अभिनेता परिहार व अंकिता बिहानी है। कास्टिंग गीत की अनुष्का राजपुरोहित व विष्णु परिहार और दिनेश ने दी है। गीत को निर्देशित और संपादित राम किशन सुथार, दिनेश प्रजापत सहित सहायक निर्देशन वासुदेव मीणा ने दिया। गीत को सुनने के लिए आप भी क्लीक करें नीचे दिए लिंक पर।