


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मई 2020। राजस्थान में भूकम्प के झटके महसूस किए गए है। अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर में भूकम्प के जोरदार झटके लगे हैं, सूत्रो के अनुसार भूकम्प 3 , 2 रिक्टर स्केल पर दर्ज किये गये जो जमीन से कई किलोमीटर नीचे से थे, भूकंप का मुख्य केंद्र झुंझनूं रहा। भूकंप के झटको से लोग सहम गए। सुबह लोग उठकर अपने कार्यों में व्यस्त थे और इस दौरान अचानक धरती हिलने से वे तुरंत खुले में आ गए। भूकम्प के कारण अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.