बीकानेर में तीन जने और कोरोना पॉजिटिव आए

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मई 2020। बीकानेर में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिनमें दो सुथारों की गुवाड़ के रहने वाले हैं तथा एक सुनारों की गुवाड़ से है। यह जानकारी एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एच.एस राठौड़ ने दी है। उन्होंने बताया कि इन तीनों पॉजिटिवों में दो पुरुष व एक महिला है। ऐसे में अब बीकानेर में 56 पॉजिटिव केस हो चुके है। जिसमें से 37 पॉजिटिव की निगेटिव रिपोर्ट भी आ चुकी।