
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवंबर 2024। कल रविवार, 1 दिसंबर को कस्बे के तुलसी सेवा संस्थान में चार सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की सेवाएं उपलब्ध होगी। संस्थान के व्यवस्थापक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि कल सुबह 10 बजे से न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ डॉ राहुल सोलंकी, कान-नाक-गला विशेषज्ञ डॉ गीता सोलंकी, युरोलोजिस्ट डॉ हरीश अग्रवाल व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल गुप्ता की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। गांधी ने बताया कि सिर व रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, स्लिप डिस्क, ब्रेन हेमरेज, नस फटने, सरि में खून जमाव, ब्रेन व रीढ़ की टीबी, केंसर, गर्दन का दर्द, साइटिका, नसो व मांसपेशयिों की बीमारी जैसे गंभीर रोगी न्यूरो सर्जन डॉ राहुल सोलंकी से परामर्श ले सकेंगे। वहीं अन्य रोगों से संबंधित गंभीर रोगी भी विशेषज्ञ डॉक्टरों से अस्पताल पहुंच कर विशेषज्ञ अपनी बीमारी के लिए परामर्श व ईलाज ले सकेंगे।