श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवंबर 2024। कस्बे में घरों व दुकानों के सामने, अस्पताल परिसर में बाइक चोरी के अनेक मामले सामने आते रहते है। अब चोर उच्चके खेत में ढाणी में घुसकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे है। गांव बाना निवासी 38 वर्षीय राजूराम पुत्र प्रभुराम नायक ने पुलिस को बताया कि वह गांव बाना से ऊपनी सड़क मार्ग पर उसका खेत है जहां वह ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है। 25 नवंबर को रात 10 बजे अपनी नई खरीदी हुई बाइक ढाणी के पास ही खड़ी करके सो गया। जब सुबह 5 बजे वह उठा तो उसकी बाइक मौके से गायब मिली। उसने आस पास ढूंढने का प्रयास किया परंतु असफल रहा। रात को कोई अज्ञात चोर ढाणी में घुसकर उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंप दी है।