June 24, 2025
0000100

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवंबर 2024। मकान पर कब्जा करने के लिए घर में घुसकर एक महिला की लज्जा भंग की व महिला सहित उसके पति के मारपीट करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ । प्रताप बस्ती निवासी 52 वर्षीय शारदा पत्नी रामावतार ब्राह्मण ने दिलीप ढोली व उसकी पत्नी व पुत्री के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका रिहायशी भूखंड प्रताप बस्ती में है। 27 नवंबर की सुबह 10 बजे तीनो आरोपी उसके मकान में घुसे व जबरन बाखल में दो चारपाई लाकर रखने लगे। आरोपी भूखंड की सीमा पर लगे हुए पट्टियों के टुकड़े उखाड़ने लगे और परिवादिया के मना करने पर उसकी लज्जा भंग की। आरोपियों ने परिवादिया सहित उसके पति के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हरिराम को सौंप दी।