April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2022। आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरा देश मेरा रक्त अभियान के तहत तेयुप श्रीडूंगरगढ़ ने आज सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 215 यूनिट रक्तदान करवाया और सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया। तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में सुबह गणपति देवी पारख, विमलसिंह नाहर, निर्मल पुगलिया, अनुज बुच्चा ने शिविर का उद्घाटन किया। सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थ प्रभा ने अन्य साध्वियों के साथ शिविर का अवलोकन किया व मंगलपाठ सुनाया। बता देवें अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा देश भर में मेगा ब्लड डोनेशन शिविरों का आयोजन किया गया है।

दिन भर दी उल्लेखनीय सेवाएं, ये रहें मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ की पूरी टीम के साथ तेरापंथ किशोर मंडल के युवा व कन्या मंडल की सदस्य बालिकाओं ने दिन भर उत्साह के साथ उल्लेखनीय सेवाएं दी। शिविर के दौरान श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल, अणुव्रत समिति, श्री ओसवाल पंचायत के मौजिज सदस्य मौजूद रहें।

गंगानगर से आई रक्तसंग्रहण टीम, रक्तदाताओं का किया सम्मान।  

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर संयोजक प्रदीप मालू ने बताया कि पुरोहित ब्लड बैंक, श्रीगंगानगर की टीम ने रक्त संग्रहण किया। तेयुप ने सभी रक्त-दाताओं को उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजकों ने ब्लड बैंक कर्मियों व सभी रक्त-दानदाताओं का आभार जताया।

खून का रंग है लाल, आएगा जरूरतमंद के काम, सर्वसमाज ने किया रक्तदान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ रक्तदाता उपखंड के नाम से प्रसिद्ध है और तेयुप के इस आयोजन में से सिद्ध हो गया है। शिविर में अनेक समाजों, धर्म सम्प्रदाय के युवाओं ने बढचढ कर रक्तदान किया और शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। बता देवें तेरापंथ समाज के युवा, युवतियां, महिलाओं सहित रक्तदाताओं में छींपा समाज, सिंधी समाज, सरदारशहर रोड बिल्डिंग मेटेरियल एसोसिएशन के युवा बड़ी संख्या में शामिल रहें। शिविर में शहर के सभी सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने तथा राजनीतिक चेहरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी समाजों की भागीदारी देखकर शिविर की सफलता पर तेयुप के सदस्यों की सराहना करते हुए क्षेत्र के नागरिक उन्हें शुभकामनाएं दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेयुप के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए खासी मेहनत की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कन्या मंडल की बालिकाओं ने दिनभर अपनी सेवाएं देने के साथ ही रक्तदान भी किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में अनेक महिलाएं रक्तदान करने पहुंची।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर सहयोगियों ने किया उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!