May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2022। आंखो के अस्पताल में आज भारी भीड़ रही और क्षेत्र के अनेक गांवो से बड़ी संख्या में मरीज मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने पहुंचे। शिविर में डॉ. संजीव सहगल व डॉ. सुनील गोयल ने 401 मरीजों की जांच की तथा ऑपरेशन के लिए 125 मरीजों को चिह्नित किया। रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से 2 बजे तक किए गए तथा चिह्नित मरीजों का कल सुबह 8 बजे ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर संयोजक सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि अस्पताल के पास ही स्थित श्रीराम भवन में मरीज व उसके साथ एक सहयोगी के लिए रहने खाने की सभी व्यवस्थाएं की गई है।

ये दे रहें है सेवा, वरिष्ठ मरीज ने किया उद्घाटन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर का उद्घाटन सुबह शिविर में आए वरिष्ठ मरीज तेजाराम स्वामी ने किया। इस दौरान समिति व क्लब के सदस्य उपस्थित रहें। ज्ञात रहें तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा सेवा समिति के संस्था प्रभाारी बाबूलाल सहदेवड़ा सहित समिति के सभी स्वयंसेवक यहां अपनी सेवाएं दे रहें है। समिति द्वारा तीन दिन मरीजों व उनके परिजनों के लिए खाने-पीने, रहने की नि:शुल्क व्यवस्थाएं की गई है। लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर के तत्वाधान में आयोजित शिविर में क्लब के सदस्यों सहित मॉडर्न राजस्थान स्कूल के विद्यार्थी भी सेवाएं दे रहें है।

दूर दूर से आए रोगी, जताया टाइम्स का आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आंखो से कम दिखने पर मोतियांबिंद का ऑपरेशन की सूचना श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में शुक्रवार को प्रमुखता से छापी गई। बता देवें शिविर में धनेरू, लाछड़सर, महाजन सहित दूर दूर से मरीज पहुंचे और उन्होंने टाइम्स की खबर पढकर शिविर में आने की जानकारी दी। शिविर आयोजकों ने तथा इन रोगियों ने आम जन के हित में अनेक सूचनाओं का प्रकाशन करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि श्रीडूंगरगढ़ सहित आस पास के क्षेत्र में एक लाख से अधिक पाठक श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पर अपना भरोसा जताते हुए नियमित रूप से पढ रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वरिष्ठ सदस्य तेजाराम स्वामी ने किया शिविर का उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे सहित आस पास के गांवो से आए बुजुर्ग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में रोगी शिविर में जांच के लिए पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा सेवा समिति के स्वयंसेवकों ने संभाली व्यवस्थाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डॉक्टरों ने 401 मरीजों की जांच की तथा 125 मरीज ऑपरेशन के लिए चिह्नित किए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!