श्रीडूंगरगढ टाइम्स 11 अप्रेल 2020। बीकानेर में दोपहर की रिपोर्ट में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या 26 पहुंच गयी है। आज 117 जनों की रिपोर्ट आई जिसमें दो पॉजिटिव व 115 नेगेटिव आई। इससे पहले आज सुबह पांच मरीज जो चुरू से थे की निगेटिव रिपोर्ट आने पर घर भेज दिए गए है।
Leave a Reply