श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 जून 2020। अपने वार्ड या गांव की सेवा करने का जज्बा रखने वाले नागरिक अब राज्य सरकार के साथ मिल कर समाज सेवा कर सकेंगे। राज्य सरकार ने कोविड-19 के दौरान सेवा का मौका देने के लिए गांव व वार्डों में स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति के निर्देश दिए है। शहर के सभी वार्डों व क्षेत्र के सभी गांवो में अब स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति कि जाएगी। इसमें प्रत्येक वार्ड व गांव में एक महिला व एक पुरूष का चयन कर स्वास्थ्य मित्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. एसके बिहाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी समाजसेवी इसमें अपनी सेवा देना चाहे वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क कर अपना आवेदन पत्र भर सकते है। स्वास्थ्य मित्र के लिए पात्रता उम्र 40 वर्ष से 60 वर्ष तक हो व साक्षर होना आवश्यक होगा। यह स्वास्थ्य मित्र गांवो में सरकारी योजनाओं को समझ कर लोगों को समझाने का कार्य करेगा। स्वास्थ्य मित्र उसे ही रखा जाएगा जो किसी भी तरह के नशा नहीं करने वाला व्यक्ति हो। इसमें सरकार की तरफ से कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा तथा ये केवल सेवा का अवसर है।