May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2023। आज एकादशी के अवसर पर क्षेत्र में अनेक धार्मिक व सेवा अनुष्ठान संपन्न हुए। कोटासर गौशाला में तीन टीन शेड का लोकार्पण संत सत्यानंद गिरी महाराज ने किया वहीं कालूरोड स्थित गौमाता भंडारा गौशाला में भव्य द्वार व भवन का लोकार्पण पुरोहित परिवार ने किया। दोनों खबरें पढें विस्तार से और देखें सभी फोटो।
गौ हितार्थ दिया योगदान, समिति ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालू रोड स्थित गौमाता भंडारा गौशाला में मोहनराम मांगीलाल पुरोहित परिवार द्वारा भव्य प्रवेश द्वार व भवन निर्माण करवा कर आज गौसेवा में समर्पित किया। पुरोहित परिवार के सोहनलाल, कुदंनमल, मदनलाल, भंवरलाल, बजरंगलाल, प्रह्लाद कुमार, दुर्गाराम, कन्हैयालाल, नथमल, श्यामसुदंर, प्रेमराज, पंकज, अनिल, सुनील, पवन, अमित, कालूराम, मोहित सहित पूरा परिवार मौजूद रहा। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने भाग लिया व शर्मा ने नागरिकों को गौसेवा से जुड़ने व नियमित योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में अतिथि रूप में आशीष जाड़ीवाल, पार्षद रजत आसोपा, विक्रमसिंह, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, विहिप के भंवरलाल दुगड़, महेश राजोतिया, भवानी तावणियां,गजानंद मंडा, सुभाष प्रजापत, राजकुमार नाई सहित अनेक मोहल्लेवासी शामिल हुए। गौमाता भंडारा गौशाला समिति के दलीप पुरोहित, बाबूलाल सहदेवड़ा, ओमप्रकाश, संतोष बोहरा, कन्हैयालाल प्रजापत सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें व दानदाता परिवार का सम्मान करते हुए आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौमाता भंडारा गौशाला में भव्य द्वार व कार्मिकों के रहने का भवन बनाकर दिया पुरोहित परिवार ने, किया आज लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी व अतिथि शामिल हुए आयोजन में।

गौसेवार्थ सौंपे तीन टीन शेड, जताया दानदाता का आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीकरणी गौ सेवा समिति गौशाला कोटासर में बुधवार शाम संत सत्यानंद गिरी महाराज ने तीन टीन शेड को गौसेवार्थ सौंपा और संत ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को गौसेवा की प्रेरणा दी। यहां एक टीन शेड का निर्माण दुलचासर के मूंधड़ा परिवार के दिवंगत तख्तमल/ रूघलाल मूंधड़ा की स्मृति में पार्वती देवी व उनके पुत्र सुशील कुमार, पूनमचंद, शिवशंकर, संदीप कुमार मूंदड़ा ने करवाया। दूसरे टीन शेड का निर्माण दिवंगत पानमल बोथरा की स्मृति में गुलाबदेवी बोथरा व उनके पुत्र संजय कुमार बोथरा निवासी गंगाशहर हाल चंडीगढ़ द्वारा तथा तीसरे टीन शेड का निर्माण दुलचासर निवासी हजारीमल मूंदड़ा ने करवाया। इस दौरान 25 भूमि दानदाताओं के द्वारा गौशाला को दान की हुई भूमि पर चारदीवारी व मुख्य द्वार निर्माण सहित लोकार्पण भी किया गया। दानदाता परिवारों ने गौवंश के लिए लापसी के भंडारे का आयोजन किया व अनेक श्रद्धालुओं ने गौवंश को गुड़ खिलाया। समिति सदस्यों ने सभी दानदाताओं का साफा व दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। कार्यक्रम में श्याम सुंदर नागल, रामेश्वरलाल सुथार, रामचंद्र सोनी, रामकिशोर, देवीलाल छरंग, रणजीत सिंह सहित समिति सदस्य मालाराम सारण, अगरसिंह परिहार, हरिसिंह चौहान, मदन सिंह, ओमसिंह भाटी, मूलाराम सारण, कर्णाराम सुथार, मालसिंह राठौड़, तोलाराम सारण सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गौशाला में दानदाताओं ने बनवाए तीन टीन शेड, संत सत्यानंद गिरी महाराज ने किया लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संत ने दी गौसेवा की प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर की श्रीकरणी गौसेवा समिति ने किया दानदाताओं का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौमाता भंडारा गौशाला श्रीडूंगरगढ़ में दानदाता ने करवाया भव्य द्वार का निर्माण।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!