श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर एक दुर्घटना में महंगी गाडियों में शामिल बीएमडब्लू कार की सामने से आ रही स्वीफ्ट कार से टक्कर हो गई। बेनीसर के पास हुई टक्कर में दोनो गाडियां क्षतिग्रस्त हुई एवं स्वीफ्ट सवार व्यक्ति को निजी वाहन में एवं बीएमडब्लू कार में सवार व्यक्ति उत्तरप्रदेश निवासी 27 वर्षीय रविन्द्र कुशवाहा को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलैंस से चिकित्सालय पहुंचाया गया। हालांकी घटना में दोनो ही घायलों को कोई अधिक चोटें नहीं आई है।