हाइवे पर हादसे दर हादसे आज फिर हाइवे पर गोवंश से टक्कर, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितंबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ से सट कर निकल रहा बीकानरे-आगरा नेशनल हाइवे बेजुबान गौवंश के लिए अकालस्थल बन गया है। शनिवार और रविवार को हुए हादसों के बाद सोमवार रात्री अभी अभी कस्बे से निकलते ही करणी हेरिटेज के पास हाइवे पर एक क्रेटा गाड़ी सांड से टकराई। क्रेटा सवार गाडी को जयपुर से लेकर बीकानेर जा रहे थे एवं गाडी भी एकदम नई ही थी। दुर्घटना में गाड़ी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सांड गंभीर घायल हो गया। हालांकी मौके पर पुलीस पहुंचती उससे पहले ही कार सवार अपनी गाडी को लेकर रवाना हो गए। गनिमत रही कि घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई लेकिन हर रोज हो रहे हाईवे पर हादसे कई सवाल उठा रहे है। यहां से गुजरने वाले वाहनों और गायों की टक्करों से लगातार मानव जीवन एवं गौवंश को खासा नुकसान हो रहा है। हाईवे पर मर रहे पशु प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोई कदम उठाने की आस में जान गवां रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सांड से टक्कर के बाद हाईवे क्षतिग्रस्त हुई क्रेटा कार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सांड से टक्कर के बाद हाईवे क्षतिग्रस्त हुई क्रेटा कार।