गौसेवा में समर्पित रहें जीवन-सन्त प्रतापपुरी। श्रीडूंगरगढ़ आने पर सन्त का किया अभिनंदन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2020। गौसेवा भारतीय संस्कृति का मूल आधार है एवं आवश्यकता है कि प्रत्येक सक्षम व्यक्ति गौसेवा में अपना जीवन सर्मपण करें ये आह्वान पश्चिमी राजस्थान के विख्यात संत प्रतापपुरी महाराज ने श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित अभिनंदन समारोह में व्यक्त किए। कस्बे के भाजपा नेता विनोद गिरी गुंसाई के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिले के तारातरा मठ के मठाधीश महंत प्रतापपुरी महाराज ने गौसेवा का महत्व बताया। इस दौरान युवा दशनाम गोस्वामी सभा समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा सर्मपण निधि संग्रह अभियान के जिला संयोजक विनोद गिरी गुंसाई ने महाराजश्री का तिलक लगाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान तारातर मठ की गौशाला के लिए 61 हजार रुपए का चैक भी सर्मपित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दशनाम गोस्वामी सभा समिति के जिलाध्यक्ष सोहनपुरी ठेकेदार व सेवा भारती के जिलामंत्री सुभाष शास्त्री भी उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संत प्रतापपुरी महाराज का अभिनंदन करते गोस्वामी समाज के प्रतिनिधी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संत प्रतापपुरी महाराज का तिलक लगा कर मांगा आर्शीवाद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संत को गौसेवार्थ सर्मपण राशी का चैक प्रदान करते भाजपा नेता विनोद गिरी गुंसाई।