श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितंबर 2020। आज राष्ट्रीय मिति भाद्रपद 24, शक संवत 1942, आश्विन कृष्णा त्रयोदशी मंगलवार विक्रम संवत् 2077 का दिन है।
सूर्योदय का समय – सुबह 06 बजकर 26 मिनट पर।
सूर्यास्त का समय – शाम 06 बजकर 38 मिनट पर।
आज का शुभ मुहूर्तः
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 19 मिनट से 03 बजकर 09 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 14 मिनट से 06 बजकर 38 मिनट तक। अमृत काल दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 06 मिनट से दोपहर 02 बजकर 25 मिनट तक।
आज का अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 08 बजकर 34 मिनट से 09 बजकर 23 मिनट तक रहेगा इसके बाद दोपहर 11 बजकर 06 मिनट से 11 बजकर 53 मिनट तक। भद्राकाल सुबह 11 बजे से अगली सुबह 06 बजकर 07 मिनट तक रहेगा।
आज के उपायः मंगलवार को सुबह स्नान के बाद ताजी रोटी बनाकर गुड़ के साथ गाय को खिलाएं। हनुमान मंदिर जाकर सुंदर पाठ करें। ( पंडित विष्णुदत्त शास्त्री)