श्रीडूंगरगढ़ में चाइना के खिलाफ आक्रोश, युवाओं ने मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। देखें फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2020। सीमा पर शहीदों की शहादत से नम आंखे और चीन के प्रति ह्रदय में आक्रोश लेकर कस्बे के युवाओं ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। चीनी समान का घर घर हो बहिष्कार, मोदी चीन को दो जवाब, वीर शहीद जवान अमर रहें के नारों से कस्बे के आसमान गूंज उठा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की अगुवाई में युवाओं ने प्रदर्शन में भाग लिया और चीन का झंडा जलाया। प्रदर्शन में विहिप के उपखंड अध्यक्ष महेश माली, मंत्री संतोष बोहरा, प्रदीप जोशी, भवानी तावनिया, कैलाश पालीवाल, अमित पारीक, भैरुँ सोनी, श्यामसुंदर सुथार, महावीर प्रसाद अडावलिया, जितेन्द्र झाबक, उमाशंकर, महेंद्र राजपूत सहित कई युवाओं चीनी सामान नहीं खरीदने का प्रण लेते हुए जम कर नारे लगाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर चीन का झण्डा जला कर आक्रोश प्रकट किया युवाओं ने।