श्रीडूंगरगढ़ में आज फिर आये कोरोना संक्रमित, इस गांव में भी आए पॉजिटिव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 नवंबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सर्दी के प्रकोप के साथ कोरोना भी बढ़ रहा है। आज बीकानेर में जारी रिपोर्ट में 121 संक्रमित सामने आए जिनमें दो श्रीडूंगरगढ़ में पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सन्तोष आर्य ने बताया कि कस्बे में एक 67 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है व गांव सांवतसर में एक 45 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। मेडिकल टीम इन्हें क्वारेंटाइन करने निकल पड़ी है। इनके सैम्पल बीकानेर दिए गए थे। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में सैम्पल बुधवार सुबह राजकीय चिकित्सालय में लिए जाएंगे।