श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2023। विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज विधानसभा के बजट सत्र में बोलते हुए शीतलहर व पाले से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा शीघ्र दें देने की पैरवी की। महिया ने सरकार घरेलू व कृषि कनेक्शनों पर विद्युत कटौती पर लगाम लगाने की मांग की। विधायक ने विधानसभा कार्यवाही के नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से यह मुद्दा उठाया। विधायक महिया ने कहा कि पिछले कई दिनों से पड़ रहे शीतलहर व पाले के कारण श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती ने किसानों के लिए कोढ़ में खाज का कार्य किया है। इससे खेतों में खड़ी फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कृषि व घरेलू बिजली कटौती से किसान और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। विधायक महिया ने श्रीडूंगरगढ़़ क्षेत्र में भयंकर पाले से खराब हुई फसलों का तुरंत आंकलन करवाकर किसानों को शीघ्रताशीघ्र मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में घरेलू व कृषि बिजली कटौती को बंद करने की मांग रखी।
इसके बाद शीतलहर व पाले से खराब फसलों के मुद्दे पर राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने विधानसभा में अपना वक्तव्य रखा। इस वक्तव्य पर विधायक महिया ने सदन में अपनी बात रखते हुए कृषि मंत्री को बीकानेर जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सरसों, चना, ईसबगोल व गेहूं की फसलों में पाले के कारण हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाते हुए फसलों का विशेष गिरदावरी के माध्यम से तुरंत आंकलन करवाकर मुआवजा देने की मांग उठाई।