April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2023। क्षेत्र के गांव बरजांगसर, दुलचासर व श्रीडूंगरगढ़ में हुए धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में ग्रामीण व नागरिकों ने उत्साह से भाग ले रहें है। आप भी पढें पूरी खबर देखें सभी फोटो।
बरजांगसर में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ, 5 को होगा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव बरजांगसर में रविवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई व भागवत कथा प्रारंभ हुई है। कथावाचक आशाराम महाराज ने कथा के पहले दिन कथा का माहात्म्य सुनाया। श्रीदेव जसनाथ जी सती माता मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 5 फरवरी को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में जसनाथजी महाराज, सती माता काललदे, राधाकृष्ण, शिव परिवार, राम दरबार व बालाजी की मूर्तियां स्थापित की जाएगी तथा मूर्ति अनावरण लिखमादेसर के संत श्रीसोमनाथ महाराज द्वारा कतरियासर धाम महंत बीरबलनाथ सिद्ध की अगुवाई में करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में बंबलू महंत भंवरनाथ, पूनरासर महंत प्रेमनाथ, कतरियासर सतीमाता धाम महंत मोहननाथ, पांचला धाम महंत योगी सुरजनाथ, बाड़मेर से योगी मोटनाथ शामिल होंगे। आयोजन में जसनाथी समाज के नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। सरपंच रूकमादेवी सहित गांव के गणमान्य नागरिक अतिथियों का स्वागत करेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बरजांगसर में 5 फरवरी को होगा विशाल महोत्सव का आयोजन।

धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगी संत जैमलदासजी महाराज की बरसी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अखिल भारतीय रामस्नेही संप्रदाय के संत जैमलदासजी महाराज के 268वीं वार्षिक बरसी पर गांव दुलचासर के मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में रविवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिन श्रीमद् भागवत महात्म्य के विषय पर प्रकाश डालते हुए कथा वाचिका साध्वी कृष्णा ने कहा कि इस कलयुग में मनुष्य अपने भावों को सत्संग के जरिए ही स्थिर रख सकता है। सत्संग के बिना विवेक उत्पन्न नहीं हो सकता और बिना सौभाग्य के सत्संग सुलभ नहीं हो सकता। यहां कथा स्थल पर ही रात्रि पारी में नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन चल रहा है। मंदिर के महंत त्रिलोकदास ने बताया कि मंदिर में पांच दिवसीय अखंड राम नाम जप महायज्ञ शुरू हो चुका है। मंदिर में 5 दिनों तक संतों की टोली राम नाम का जाप करेगी। आगामी 1 फरवरी को मंदिर में अखंड ज्योत, संतश्री की महाआरती, रात्रि जागरण का आयोजन होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुलचासर में निकाली कलश यात्रा, प्रारंभ हुई भागवत।

811वां उर्स मनाया श्रीडूंगरगढ़ में, एक क्विंटल बनाया दलिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 811वां उर्स श्रीडूंगरगढ़ में उत्साह से मनाया गया। तेलियान मदरसा में मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया और एक क्विंटल दलिया बनाकर वितरित किया गया। बड़ी संख्या में मुस्लिम सम्प्रदाय के नागरिकों ने नमाज पढ़कर एक दूसरे को बधाई दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धूमधाम से मनाया गया ख्वाजा साहब का 811वां उर्स।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बनाई एक क्विंटल का दलिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!