श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2023। क्षेत्र में कुछ ही देर पहले दो सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिनमे एक युवक घायल हो गया व एक चोटिल हो गया है। पहली घटना बाना के पास हुई जिसमें एक मोटरसाइकिल स्लिप होने से 20 वर्षीय प्रह्लाद पुत्र हुनताराम निवासी लिखमीसर उत्तरादा घायल हो गया। युवक को निजी वाहन से श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया जिसे डॉक्टर ने बीकानेर रेफर कर दिया है। वहीं खाखी धोरे के पास एक गाय के सामने आ जाने से बाइक सवार मांगीलाल जाट निवासी इंदपालसर सांखलान गिर गया जिससे वह चोटिल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।