April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में व क्षेत्र के गांवो में नागरिक अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिए समर्पण राशि देने आगे आ रहें है। आज कस्बे के आड़सरबास निवासी आशाराम दर्जी परिवार ने 51 हजार का सहयोग संघ चालक आसाराम पारीक, जगदीश स्वामी, इंद्रचंद तापड़िया को सौंपी। गांव बिग्गा बड़ाबास ने बृजलाल सत्यनारायण तावणियां ने भी 51 हजार का सहयोग दिया है। तावणियां ने पूरे क्षेत्र के नागरिकों से श्रीराम मंदिर निर्माण में जुड़ने की प्रेरणा दी है। समिति के पालक भैराराम डूडी, अध्यक्ष जगदीश स्वामी, मूलचंद पालिवाल, लेखराम गोदारा, बजरंग दल के रामप्रताप योगी ने ग्रामीणों से सहयोग प्राप्त किया। बिग्गा बड़ाबास में ही तावणियां वंश के ही नंदलाल सोहनलाल, भंवरलाल लिखमाराम ने 51 सौ-51 सौ रूपए, तथा नेतीचंद नारदराम, बालाराम रामेश्वरलाल, जगदीश प्रसाद रूपाराम, गंगाधर डालूराम, बाबूलाल रूपाराम, भींयाराम ताजुराम, डालूराम नारदराम, मनोज कुमार बद्रीराम, प्रह्लादराम लिखमाराम, रामकिशन लिखमाराम ने 21 सौ-21 सौ रूपए की समर्पण निधि मंदिर निर्माण हेतु समिति सदस्यों को सौंपा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा बड़ाबास में तावणियां वंश के नागरिकों ने समर्पण निधि में योगदान दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास निवासी आसाराम दर्जी परिवार राम मंदिर निर्माण हेतु समपर्ण निधि सौंपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!