युवक-युवती के शव मिले डिग्गी में, एक ही गांव के दोनों मृतक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 फरवरी 2024। बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आई है। गांव पेमासर में एक युवक और युवती का शव खेत में बनी डिग्गी में पड़ा मिला है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों के शवों को डिग्गी से निकालकर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया गया है। युवक-युवती की लाश मिलने के बाद पेमासर गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची है और कारणों को जांच में जुटी है।
एक ही गांव के रहने वाले हैं युवक-युवती
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीछवाल थाना क्षेत्र में आने वाले पेमासर गांव में गुरुवार सुबह एक खेत की डिग्गी में युवक और युवती का शव तैरते हुए मिला था। गांव वालों ने एकत्र होकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शवों को बाहर निकल वाया और पीबीएम अस्पताल भेज दिया। युवक की पहचान अनिल (20) के रूप में हुई है, जबकि युवती उमेश (18) है। दोनों इसी गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।