April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितंबर 2019। गांव बेनीसर में रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड रक्तदान हुआ। 279 यूनिट रक्तदान में 201 यूनिट पीबीएम बीकानेर की टीम ने लिए व 78 यूनिट रामपाल ब्लड बैंक जयपुर द्वारा एकत्र किया गया। बेनीसर के युवाओं व महिलाओं ने क्षेत्र में एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए रिकॉर्ड रक्तदान किया। शिविर का आयोजन कांग्रेसी नेता रामेश्वरलाल गोदारा की प्रथम पुण्यतिथि पर किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला प्रमुख सुशीला सिंवर ने किया।
वॉलीबाल मैच का उद्घाटन
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रामेश्वरलाल गोदारा की पुण्यतिथि पर आज शाम बेनीसर में पंजाब मीडियम एवं ड्रॉपिंग शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। मैच का उद्घाटन सी ओ प्रवीण सुंढा व उपप्रधान केसराराम गोदारा ने किया। उद्घाटन मैच मेंबीकानेर व बेनीसर की टीमें मैदान पर आमने सामने उतरी। उद्घाटन समारोह में सी आई मनोज माचरा ने भी विचार व्यक्त किये। लखासर सरपंच भागीरथ खिलेरी, पूर्व सरपंच लालचन्द सिद्ध ने पूरे गांव की तरफ से अतिथियों का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनीसर में वॉलीबाल मैच का उद्घाटन किया सीओ प्रवीण सुंडा व उपप्रधान केसराराम गोदारा ने।

आयोजन में सहयोगी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वनपाल सोहन गोदारा, ओमप्रकाश सुथार, गणेशाराम पोटलिया, पंचायत समिति सदस्य नोरंग चाहर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बीरबल गोदारा, पंचायत समिति प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पंवार आदि रहे, श्यामसुंदर आर्य, नारायणनाथ जाखड़, बजरंग भामू, विमल भाटी, सूडसर सरपँच श्रीराम भादू, विवेक माचरा, राधाकृष्ण सुथार आदि ने शिविर की व्यवस्थाओं में सक्रिय योगदान दिया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता कल से
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 20 सितंबर व 21 सितंबर को गांव बेनीसर में जिला स्तरीय ड्रापिंग शूटिंग वॉलीबाल टूर्नामेंट खेले जाएंगे। जिज्ञासु सिद्ध ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिले भर से 40 टीमें वॉलीबाल के मैच खेलें जाएंगे जिसमें जिले भर से खेलप्रेमी मैच देखने पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!