श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2019। कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर लाल गोदारा की पुण्यतिथि पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेनीसर में जिला प्रमुख सुशीला सिंवर ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में कृष्ण सिंवर, पूर्व सरपंच लालचंद सिद्ध, गणेशाराम पोटलिया, प्रधानाचार्य उर्मिला पूनियां, मेघराज बारूपाल, कोडाराम भादू, जिज्ञासु सिद्ध सहित गांव के युवा उपस्थित रहे। युवाओं में रक्तदान को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। आस पास के गांवों से भी युवक रक्तदान करने आ रहे है। शिविर में बेनीसर गांव की महिलाएं भी समान रूप से रक्तदान में आगे आ कर अपना रक्त दान कर रही है।
आज शाम बेनीसर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पंजाब मीडियम शूटिंग वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। आस पास के गांवों से खिलाड़ियों का पहुंचना प्रारम्भ हो गया है। जिज्ञासु सिद्ध ने बताया कि आज के इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी। 20 व 21 सितंबर को ड्रापिंग शूटिंग वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 40 टीमें भाग लेगी।