बिग ब्रेकिंग- चोरी की गाड़ी में सवार लखासर में फायरिंग करने वाले वांछित गिरफ्तार….. जाने पूरी घटना।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2019। चोरी की गाड़ी में भागते वांछित अपराधियों को सेरूणा पुलिस ने धर दबोचा। आज शाम 7 बजे लखासर में फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने वाले बोलेरो सवार वांछित अपराधी सेरूणा पुलिस द्वारा धर लिए गए है। शाम को सेरूणा की ओर से अपराधियों ने गाड़ी तेज गति में दौड़ाते हुए सूडसर ले गए पुलिस द्वारा पीछा करने व सूडसर में ग्रामीणों ने घेरने का प्रयास किया परन्तु अपराधी वहां से लखासर की ओर आने में सफल हुए। लखासर में पुलिस पर फायरिंग करते हुए  नाटकीय अंदाज में भागते हुए अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा। चोरों ने नारसीसर रोही में चोरी की गाड़ी छोड़ दी व कैम्पर में सवार हो भागने का प्रयास किया। चोर लखासर से समन्दसर गये व पूनरासर के कच्चे मार्ग पर फंस गए। आरोपी कैम्पर से उतर कर पैदल भागने की नाकाम कोशीस भी की।  2 आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए।

ज्ञात रहे बोलेरो गाड़ी सूडसर निवासी शांतिलाल दर्जी की है जो 28 जुलाई को रात 3 बजे सूडसर बाजार से चोरी हो गयी थी।
आरोपी कितने है व उनका परिचय टाइम्स अपने पाठकों टीम शीघ्र पहुंचाएगा।