श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2019। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 3 मई को बीकानेर आने से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ता जिले भर में मोदी स्वागत सप्ताह मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। कालुबास स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय मोहता भवन से शाम 4 बजे निकलने वाली यह रैली कस्बे के मुख्य मार्गो से निकलेगी और इस दौरान युवा दुपहिया वाहनों में सवार होकर भाजपा के चुनावी समर में सारथी की भूमिका निभाने का संकल्प लेंगे। भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने बताया कि वहां रैली के दौरान लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल भी उपस्थित रह कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता 3 मई को बीकानेर मोदी की सभा मे पहुंचने का निमंत्रण भी कस्बेवासियों को देंगे। वाहन रैली ओर मोदी की बीकानेर सभा के लिए युवाओ में उत्साह देखा जा रहा है।