श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24-4-19। लोकसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल का श्रीडूंगरगढ़ स्तरीय चुनावी कार्यालय का उदघाटन गुरूवार को होगा। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालूबास में स्थित मोहता भवन को चुनाव कार्यालय के रूप में चुना गया है एवं इस कार्यालय का उदघाटन गुरूवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में तहसील स्तर पर रणनीति एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा यहीं पर तय होगी। कार्यालय उदघाटन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं दुसरी और कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल मेघवाल ने भी गत 16 अप्रेल को पार्टी के दिग्गज नेताओं एवं अपने कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह से श्रीडूंगरगढ़ में कार्यालय खोला था लेकिन मजे की बात यह है कि इस कार्यालय का ताला उदघाटन के बाद कभी खुला ही नहीं। पुरी तरह से सुना रह रहा कांग्रेस प्रत्याशी का कार्यालय इस चुनाव में कई चर्चाओं को जन्म दे रहा है। देखना यह है कि श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी का कार्यालय भी कहीं कांग्रेसी प्रत्याशी के कार्यालय की तरह केवल उदघाटन तक ही सिमित रहेगा या विधिवत तरीके से चुनाव संचालन का तहसील स्तरीय केन्द्र बनेगा।
Leave a Reply