मलेरिया का दुनिया का पहला टीका लॉन्च

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 25 अप्रैल, 2019। अफ्रीका के मलावी में मलेरिया का दुनिया का पहला टीका लॉन्च कर दिया गया है। पूरी दुनिया में मलेरिया से हर साल 4.35 लाख मौतें हो जाती है। इस बीमारी से बच्चों से बचाने के लिए पिछले 30 वर्षों से इस टीके को लाने के प्रयास चल रहे थे। यह टीका पांच महीने से दो साल तक के बच्चों के लिए विकसित किया गया है। यह टीका बच्चों के प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत करेगा।