श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2020। बीकानेर में शनिवार को कोरोना से एक जन की मौत के बाद देर रात को आई रिपोर्ट में उसी व्यक्ति के परिवार में 5 जनों के कोरोना पॉजिटिव आने से बीकानेर में खलबली मच गई है। अब सभी यही मान रहे है कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है वो सुनारों की गुवाड़ निवासी कोरोना पॉजिटिव मृतक के परिवार के 4 पुरूष ओर 1 महिला सदस्य ही है। बता दें कि अब बीकानेर में 47 जने पॉजिटिव हो चुके है। जबकि तीन जनों की मौत हो चुकी है।