श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2020। पूरे जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी सिरे चढ़े हुई है और ऐसे में बड़ी राजनीतिक खबर निकल कर आई है कि कांग्रेस विधायक गोविंदराम मेघवाल के भाई ने भाजपा जॉइन कर ली है। जिला प्रमुख के दावेदार माने जा रहे खाजूवाला विधायक के भाई हजारीराम मेघवाल ने बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ओर पूर्व संसदीय सचिव डॉक्टर विश्वनाथ की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। हजारीराम मेघवाल खुद भी राजनीति में सक्रिय रहे हैं और कांग्रेस की टिकट पर पंचायत समिति सदस्य भी रहे हुए हैं। जिला परिषद चुनावो से ठीक पहले खाजूवाला विधायक के भाई का भाजपा में जाना बड़े राजनीतिक उठापटक का संकेत दे रहे हैं।