पंचायत चुनाव 2020 में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का विशेष न्यूज Video बुलिटीन “गांव की चौपाल”




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2020। पंचायत राज चुनाव 2020 की सरगर्मियां परवान पर चढ गई है। बुधवार को सरपंच व वार्ड पंच पदों पर नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई एवं नामांकनों के साथ ही रूठों को मनाने का दौर भी शुरू हो गया है। इन्ही सरगर्मियों के बीच श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स पहुंचा है सीधे गांवों की गुवाड़ तक एवं ग्रामीणों से अपने अपने सरपंचों से होने वाली उम्मीदों को जाना है। टाइम्स अब आपके सामने अपने विशेष न्यूज बुलिटीन के माध्यम से प्रतिदिन गांव की चौपाल की चर्चाएं आप तक पहुंचाएगा। देखिए 8 जनवरी 2020 को पहले बुलिटीन में ग्राम पंचायत जाबलसर, उदरासर एवं सुरजनसर की कहानी, ग्रामीणों की जुबानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के विडिया लगातार प्राप्त करने के लिए हमारे यूटयुब चैनल को सबस्क्राईब जरूर करें। “घंटी” के निशान को भी दबाएं।