मुर्गों से भरी पिकअप पलटी, 3 घायल। देखे फ़ोटो वीडियो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2020। नेशनल हाइवे 11 पर जोधासर बस स्टैंड पर मुर्गों से भरी पिकअप गाड़ी पलटने से 3 जने घायल हो गए हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी सीताराम जाखड़ ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ की ओर से बीकानेर की ओर जा रही पिकअप गाड़ी के आगे अचानक रेवड में चल रहा गधा आ गया था और उसे बचाने के प्रयास में पिकअप पलट गई। उसमे सवार तीन जनों को पीछे से आ रही एक अन्य पिकअप में बैठाकर सीधे बीकानेर ही भेज दिया गया। घटना में गाड़ी की जालियां टूटने से मुर्गे भी सड़क पर बिखर गए। जिन्हें ग्रामीणों ने वापस गाड़ी में डाला। मौके पर पहुंची क्रेन ने गाड़ी को सीधा कर रास्ता खुलवाया। सूचना मिलने पर शेरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी की अगुवाई में पुलिस जवान भी मौके पर पहुंचे और रास्ता खुलवाया।