April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितंबर 2021। श्रीडूंगरगढ में शनिवार व रविवार को रीट मेले में केवल अभ्यर्थी ही शामिल नहीं हुए वरन यहां के स्वयंसेवक रातभर व्यवस्थाऐं करने में जुटें रहें। शहर की संस्कृति के अनुरूप सभी एक ही भाव के साथ सेवा में जुटें थे कि कहीं कोई ये न कह दे कि श्रीडूंगरगढ़ आकर परेशान हुए। तेजा मंदिर, श्रीराम भवन, आदर्श विद्या मंदिर, रामा भवन, प्रजापति भवन, विश्वकर्मा भवन, तेरापंथ भवन, जसनाथजी धर्मशाला, पंचायत समिति परिसर सहित अनेक परिक्षार्थी अपनी जान पहचान वालों के यहां भी रूके। सभी स्थानों पर अभ्यर्थियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, विश्राम के लिए, नहाने धोने के लिए, साथ में आए परिजनों के लिए व्यवस्थाऐं की गई। घूमचक्कर व रेलवे स्टेशन पर बनाई गई हेल्प डेस्क कारगर साबित हुई व परिक्षार्थियों को यहां होटलों में कमरे नहीं लेने पड़ें व आदर सत्कार से भोजन करवाया गया। श्रीराम भवन में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियां, पूर्व मंत्री महेश राजोतिया, पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, रजत आसोपा सहित कई युवा भाजपा पार्षद व कार्यकर्ता सेवाएं देने में जुटें रहें। पंचायत समिति में रूकवाए गए सभी अभ्यर्थियों को भोजन इत्यादी की व्यवस्था की कमान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने संभाली और अपनी युवा टीम के साथ जुटें रहें। तेजा मंदिर में किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण की टीम ने करीब 200 परिक्षार्थियों के लिए भोजन बनाने उन्हें खिलाने, उनके आराम करने सहित सभी व्यवस्थाओं में जुटें रहें। सभी स्थानों पर व्यवस्थापक रात भर जागे व सुरक्षा व्यवस्था में भी योगदान दिया। सभी जगहों पर इन व्यवस्थापकों ने सुबह इन परिक्षार्थियों को तिलक लगा कर शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परिक्षार्थियों को सुबह तिलक लगाकर दी गई विश्राम स्थलों से विदाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विश्राम केन्द्रों से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाया वाहनों से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परीक्षा केन्द्रों के बाहर भी रही चाय-पानी की व्यवस्थाएं, आने वाले सभी मेहमाननवाजी से हुए अभीभूत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यकर्ता देर रात तक लगे रहे सेवा व्यवस्थाओं में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!