March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितबंर 2021। श्रीडूंगरगढ़ ने अपनी सभ्यता के निवार्ह के साथ रीट देने आए सभी मेहमानों का पलकें बिछाकर स्वागत सत्कार किया और हर किसी कंठ से निकला आभार श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों व उनके परिजनों का ये राजस्थान से पहले परिचय का अवसर था और ये पहली छवि मिठास व स्नेह से भरी उनके मन में अंकित करने में श्रीडूंगरगढ़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्र छात्राओं सहित उनके परिजनों ने सभी का आभार प्रकट किया। छात्रों ने कहा हम परीक्षा देने अनेक स्थानों पर गए है परन्तु हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ कि कोई परीक्षा देने वालों के सत्कार में बस स्टैड, रेलवे स्टेशन से लेकर, रहने खाने, सेंटर तक पहुंचाने, सेंटर के बाहर चाय पीलाने की सेवाएं दें और वो भी पूरे सम्मान के साथ। श्रीराम भवन में यूपी, एमपी, झुंझुनु, हनुमानगढ़ से आई छात्राओं ने कहा आभार श्रीडूंगरगढ़। यूपी से यहां सेंटर देने की नाराजगी भी प्रकट करते हुए परीक्षा देने आई अलीगढ़ से किरण ने कहा कि यहां आने के बाद लगा ही नहीं की अनजान जगह आए है ऐसा लग रहा है सभी परिवार की तरह ही हमारे भाई चाचा जैसे लगे है जो हमारा ख्याल रख रहें है। एमपी सवलगढ़ से आई अनामिका ने कहा कि वे 24 को घर से निकली और पहले जयपुर पहुंचे और जयपुर से बीकानेर की बस लेकर यहां पहुंचे है। यूपी से आई अंजलि की माता परीक्षा दिलवाने बेटी के साथ आई और बोली की राजस्थान के बारे में हमने सुना था आज देख लिया है कि धोरों की धरती कितनी स्नेह से भरी है। झुझुंनु से आई सपना, अनिता ने कहा कि यहां बस से उतरते ही पालिकाध्यक्ष की गाड़ी से हमें यहां पहुंचाया गया, आते ही खाना रहना सभी सुविधाएं देख कर हम तो दंग हो गए है। यहां युवाओं ने सभी परीक्षार्थियों को सेंटरों तक पहुंचाया। यूपी व एमपी से आई दो युवतियां पंचायत समिति में बीडीओ कक्ष में ठहरी और एमपी से आई शिवानी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा परन्तु यहां आने के बाद पहली बार देखा की यहां के लोगों ने हम जैसे अनजान लोगों के लिए इतनी व्यवस्थाऐं कर रखी है। यहां दिल्ली से आई सपना ने कहा कि इतनी दूर आ रहें थे तो मन में था पता नहीं क्या होगा, कैसे होगा परन्तु यहां आकर सभी शंकाए दूर हुई और हमने ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं किया। तेजा मंदिर में परिजनों के साथ रूकी युवतियों ने कहा कि पहली बार बस से उतरते ही इतना अच्छा इंतजाम देखने को मिला है। चाय, भोजन, रहने की सभी सुविधाएं तैयार मिली है। उनके परिजनों ने कहा आभार श्रीडूंगरगढ़। आदर्श विद्या मंदिर में आई 9 युवतियां एमपी, यूपी, खाजुवाला, रायसिंहनगर से आकर ठहरी। युवतियां ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ का जितना धन्यवाद दिया जाए कम है जो इतनी व्यवस्थाऐं अनजान लोगों के लिए जुटाई गई है। प्रजापति भवन में सीकर व झुझुंनु से आकर ठहरी युवतियों ने कहा कि हम कई परीक्षाऐं देने गए है पर पहली बार हम बिल्कुल परेशान नहीं हुए है और आराम से परीक्षा देकर श्रीडूंगरगढ़ वासियों का स्नेह लेकर घर लौटेगे। विश्वकर्मा भवन में सर्व समाज के युवक व दो युवतियां अपने परिजनों के साथ ठहरी थी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाएं पहुंची आदर्श विद्या मंदिर, महिला अभ्यर्थियों का किया स्वागत, प्रदेश के बाहर से आई छात्राओं ने कहा जय जय श्रीडूंगरगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!