अर्जुनराम को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 मई, 2019। बीकानेर से हमारे सांसद अर्जुनराम मेघवाल आज मोदी की टॉप टीम में शामिल हो सकते है। अर्जुनराम लगातार तिसरी बार जीत हासिल कर अपनी हैट्रिक पूरी की व देश की राजनीति में अपना कद बढाया। जातिगत समिकरणों से एस सी/ एस टी को साधने के लिए भी अजुर्नराम सही साबित होगें। उन्हें मंत्रिमंडल में बड़ा पद मिलने की पूरी संभावनाऐं है। राजस्थान के परिदर्श्य में इस जीत से उनके कद में इजाफा हुआ माना जा रहा है। देवीसिंह भाटी सहित कई विरोधियों  के खुले चेलेंज के बावजुद बड़े अंतर से जीत के साथ संसद भवन पहुंचे अर्जुन को पीएमओ से फोन आने के समाचार अभी अभी मिल रहे है।