जरूरी सामान के ट्रक में छिपाकर लाई बीड़ी, एएसआई ईश्वरसिंह ने पकड़ी। शुक्रवार देर रात एक और कार्यवाही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रेल 2020। क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना में पुलिस की कार्यवाहियां लगातार जारी है। क्षेत्र में बीड़ी, गुटका, पानमसाला, जर्दे आदि की कालाबाजारी चरम पर होने की सूचनाओं के बाद सक्रिय श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दो दिनों में तीसरी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि एएसआई ईश्वरसिंह शुक्रवार रात्रि को गश्त पर थे एवं गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर कालूरोड़ पर नाकाबंदी की। और रात्रि करीब 9.30 बजे कालू की तरफ से आ रहे ट्रक को रूकवाया। ट्रक में साबुन, बिस्कीट आदि जरूरी सामान लदा होने की बात कहते हुए ट्रक चालक लखासर निवासी लालूराम मेघवाल ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेकर उसमें शंकर गोल्ड अमन छाप बीड़ी के चार कार्टुन जब्त किए है। इन कार्टुनों में 4800 बंडल बीड़ी के भरे हुए थे। थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि यह माल श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी साजीद का मंगवाया हुआ था एवं ट्रक में बीड़ी को छिपाने के लिए रूहअफजा, मिर्च पाउडर, सर्फ, बिस्कीट, टुथपेस्ट, साबुन, साॅस, क्रिम, आदि के कार्टुन एवं कट्टों से भरा हुआ था। पुलिस ने लालूराम को गिरफ्तार कर लिया है एवं बाकी सामान को भी ट्रक में ही रखवा कर ट्रक को सीज कर लिया है। कार्यवाही में पुलिस जवान पवन, राकेश, आदि भी शामिल रहे।