पत्नी बाहर से लौटी तो फांसी पर लटकती मिली पति की लाश। श्रीडूंगरगढ़ की घटना।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार सुबह जरूरी काम से घर से बाहर निकली एक पत्नी के उस समय होश उड गए जब वह वापस पहुंचने पर उसके पति का शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटका देखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालूबास के वार्ड 29 में टयुबवैल के पास निवासी चांदमल बोहरा की पत्नी शनिवार सुबह जरूरी कार्य से घर से बाहर गई थी एवं वापस आई तो चांदमल बोहरा का शव घर के कमरे में ही फांसी पर लटक रहा था। शव के हाथ बंधे होने की सूचना भी मिल रही है एवं मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में मृत्यु की सूचना मिलने पर टीम पहुंची है। मृतक की आयु करीब 50 वर्ष है एवं उसके एक पुत्री भी है। मौके पर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा सहित पुलिस बल पहुंच चुका है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मृतक चांदमल बोहरा के घर के कमरे से शव उतारने का प्रयास करते पुलिसकर्मी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मृतक के घर के बाहर जमा हुई मोहल्लेवासियों की भीड़।