April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई,2019। सोमवार को हुआ मतदान कुछ  परिणाम, कुछ सीख, कुछ कयास दे गया। हमारे क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ की सोमवार को मतदान 49.74 प्रतिशत एवं पोस्टल वोट को मिला कर पोलिंग 52.27 प्रतिशत रही। तो आइये चर्चा  करे इस पोलिंग पर। सामान्यत: पुरे देश में कम मतदान प्रतिशत से भाजपा को नुकसान का अंदेशा लगाया जाता है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कम मतदान होना भाजपाईयों के चेहरों पर खुशी ला रहा है। क्षेत्र के गांवो में हर बार जबरदस्त पोलिंग होती है लेकिन इस बार कडी धूप व राजनैतिक पार्टियों द्वारा मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने वाले वाहन नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पोलिंग प्रभावित हुई। पोलिंग बाद के अनुमानों में भाजपा कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के विरोध वाले वोट सामने वाले प्रत्याशी के पक्ष में नहीं जाने के कयास लगा रहे है। और कम से कम श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जहां जहां भाजपा प्रत्याशी का विरोध मुखर हो रहा था वहां वहां पोलिंग कम रहना इस और इशारा भी कर रहा है। वहीं दुसरी और कांग्रेस के गढ माने जाने वाले गांवों में भी पोलिंग न्यूनतम होना अलग ही संदेश दे रहा है। कांग्रेसी गांव के रूप में पहचाने जाने वाले देराजसर, कल्याणसर नया, उपनी, कल्याणसर पुराना, बाना, रीडी, इंदपालसर बास, सातलेरा, कुंतासर, धीरदेसर चौटीयान, रामसरा आदि गांवों में पोलिंग प्रतिशत कम रहना सिधे सिधे कांग्रेस को हुए नुकसान का अंदेशा लगवा रहा है। इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी के मुखर विरोध वाले गांव जहां भाजपा प्रत्याशी को प्रचार के दौरान ही आरोप-प्रत्यारोप के दौर से गुजरना पडा ऐसे गांव दुलचासर, तोलियासर, हेमासर, सूरजनसर आदि में एवं भाजपा के दिग्गज नेता के प्रभाव में जातीय विरोध झेलने वाले गांव पुदंलसर, कोटासर, झंझेऊ, जोधासर, जाखासर, लखासर, कितासर आदि में पोलिंग प्रतिशत कम रहना कहीं ना कहीं अर्जुनराम मेघवाल को लाभ दे रहा है। कांग्रेसी माने जाने वाले गांवों में और भाजपा प्रत्याशी के खुले विरोध वाले गांवों में अगर पोलिंग प्रतिशत बढता तो निश्चित रूप से भाजपा के लिए खतरा था लेकिन अब भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरों पर आत्मविश्वास नजर आ रहा है। इसी प्रकार हर बार गांवों में पोलिंग श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से अधिक होती है लेकिन इस बार गांवों की 50.12 प्रतिशत एवं श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में पोलिंग 55 प्रतिशत हुई है। मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए एक पार्टी के वाहन व सक्रिय कार्यकर्ता तो गांवों में दिखाई दिए परन्तु दुसरी पार्टी द्वारा कोई वाहन उपलब्ध नही करवाना चर्चा का विषय बन गया है। अगर दोनो और से पूर्ण सक्रियता के साथ कार्यकर्ता व गाड़ियां लगा कर पोलिंग करवाई जाती तो शायद राजनीति के विश्लेषक कुछ और विश्लेषण करते नज़र आते।

फैक्ट फाईल-

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता- 236962, सोमवार को मतदान करने वाले मतदाता- 117864, 49.74 प्रतिशत।

श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र में कुल मतदाता- 39993, सोमवार को मतदान करने वाले मतदाता- 22032, 55.09 प्रतिशत।

श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में कुल मतदाता- 156192, सोमवार को मतदान करने वाले मतदाता- 100309, 50.12 प्रतिशत।

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शामिल नोखा तहसील के कुल मतदाता- 40777, सोमवार को मतदान करने वाले मतदाता- 17555, 43.05 प्रतिशत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!