April 19, 2024
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर की रोही में गोमतीदेवी नायक के खेत में जला सामान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मई 2019। अक्षयतृतीया पर तेज हवाएं चलने के कारण पतंगबाजों को तो सहुलीयत हुई लेकिन श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव आडसर में यह हवा लोगों के लिए आतंक का कारण बन गई। तेज हवा के कारण गांव में से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन विद्युत लाईन गांव की घरेलू सप्लाई लाईन से टकरा गई एवं इस कारण गांव में बडी संख्या में नुकसान हो गया। सरपंच भरत कुमार नाई ने बताया कि गांव में करीब 50 घरों में विद्युत वायरिंग, फ्रिज, टीवी, चार्ज लगे मोबाईल, बल्ब आदि जल गए। गांव में सबसे बडा हादसा तो गांव के पास ही रोही में अपने खेत में ढाणी बना कर जीवनयापन करने वाली 50 वर्षिया विधवा गोमतीदेवी नायक की ढाणी में हुआ। जब विद्युत वायरिंग में लगी आग पुरी ढाणी में फैल गई एवं पुरी ढाणी को जला कर स्वाहा कर दिया। पीडिता अपने पांच बच्चों के साथ अपने बारानी खेत में ही रहन करती है एवं दो दिन पूर्व ही सरसों की फसल बेची थी। फसल बेचने से मिले 45 हजार रुपए एवं ढाणी में पडा समस्त घरेलू सामान पूर्णतया जल कर खाख हो गया। ग्रामीणों व सरपंच ने प्रशासन से पीडिता की सहायता करने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्युत तारों के हादसे ने छीनी ढाणी की रौनक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!