



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मार्च 2023। मंगलवार को क्षेत्र के गांव समदंसर, भोजास, हेमासर मे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू पहुंचे और ग्रामीणों से मिले। भादू ने ग्रामीणों को कांग्रेस का हाथ सबका विकास का संदेश देते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भादू ने कहा कि भाजपा को पूंजीवादियों की पार्टी बताते हुए कहा कि आजादी के पूर्व से देशहित में संघर्षरत कांग्रेस सदैव किसान, गरीब, मजदूर के हित में कार्य करने वाली पार्टी है। इस दौरान भादू ने तीनों गांवो में अनेक स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया। अनेक घरों व दुकानों पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के स्टीकर लगाए व ग्रामीणों को पत्रक वितरित किए। इस दौरान राजूराम गोदारा, सुरजाराम गोदारा, नंदुराम शर्मा, किशनदास, डालूराम आंवला, पीथाराम भादू, मोहनलाल तर्ड, गंगाराम आंवला, मदनलाल भादू, शंकरसिंह राजपुरोहित, मालसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल सुनार, जेठूसिंह राजपुरोहित, किशनलाल ब्राह्मण, गौरीशंकर, मनोज शर्मा, सुशील शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें।