March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर गत पांच दिनों से चल रहे उग्र आंदोलन की आंच श्रीडूंगरगढ़ सीमा तक पहुंच चुकी है। सुजानगढ़ पुरा कस्बा पांच दिनों से पूर्णतया बंद है सुजानगढ़ से होकर निकलने वाली किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे, हिसार-जोधपुर नेशनल हाईवे, सुजानगढ़-बीदासर स्टेट हाईवे पुरी तरह से जाम रहा। बुधवार को इस आंदोलन की आंच श्रीडूंगरगढ़ के निकटवर्ती कस्बे बीदासर में भी फैल गई और बीदासर में आंदेालन ने जोर पकड़ते हुए नोखा-सुजानगढ़, बीदासर-श्रीडूंगरगढ़ रोड़ को जाम कर दिया है। पूरे सुजानगढ़ क्षेत्र के आमजन भी इस आंदोलन में शामिल हो रहें है। प्रदर्शनकारियों ने बीदासर की सड़कें बंद कर दी है और यहां से बसों व छोटी गाड़ियों को भी निकलने नहीं दे रहें है। इस दौरान बड़ी संख्या में सड़कों पर वाहनों की कतारें लग गई है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के नागरिकों का बीदासर प्रतिदिन आना जाना है। ऐसे में नागरिक सतर्क हो जाएं व सुजानगढ़ की ओर यात्रा करने से बचें। आज भी बीदासर गए अनेक नागरिक वहीं फंस गए है। रिड़ी निवासी पूरनाथ सिद्ध, मुखराम जाखड़ ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि सुजानगढ़ को जिला बनाएं जाने की मांग का हम पूर्ण समर्थन करते है और बीदासर से आने जाने वाले सभी मार्ग प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिए है। मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया है और प्रदर्शनकारियों से समझाईश की जा रही है। विदित रहे कि बीकानेर-सुजानगढ़ के बीच चलने वाली बसें भी अब तक बीकानेर-बीदासर के बीच तक चल रही थी। लेकिन आज जाम यहां भी कर देने के बाद बसों में फंसे यात्री भी खासे परेशान हो रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैंडकों की संख्या में बीदासरवासी बैठे सड़क पर, हर हालत में जिले का हक देने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीदासर में सड़क जाम कर बैठे आंदोलनकारियों को समझाते पुलिस अधिकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लगी वाहनों की लंबी कतारें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!