श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2021। अनलॉक शुरू होते ही क्षेत्र में जगह जगह अवैध रूप से शराब बिक्री भी शुरू हो गई है और पुलिस द्वारा हर रोज ऐसे अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ा जा रहा है। शनिवार रात को थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में पुलिस दल में नेशनल हाइवे पर स्थित एक होटल के पीछे शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा है। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर गांव बेनिसर स्टैंड पर बने वीर तेजा होटल पहुंचे तो होटल बन्द मिला परन्तु होटल के पीछे एक व्यक्ति खड़ा था जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। इसका पीछा कर पकड़ा गया तो युवक की पहचान गांव बेनिसर के ही निवासी अशोक जाट के रूप में हुई। अशोक के पास एक कट्टे में 55 पव्वे अवैध देशी शराब मिली। शराब को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।