श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2021। 7 फरवरी का रविवार क्षेत्र एवं देश के लिए हादसों का रविवार साबीत हो रहा है। रविवार को सुबह उतराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टुटने के बाद पावर प्रोजेक्ट बांध का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया एवं अलकनंदा नदी में अचानक से प्रवाह बेहद तेज गति से बढ गया है। प्रवाह लगातार निचे की और बढ रहा है एवं प्रशासन द्वारा मैदानी इलाकों तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। विदित रहे कि उतराखंड में जोशीमठ के आगे नीति मार्ग पर निजी कंपनी का ऋषिगंगा नदी को रोक कर पावर प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। यहां करीब 24 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है एवं हादसे के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत चमोली जिले के लिए रवाना हो गए है। अपुष्ट खबरों के अनुसार इस आपदा में 300 से अधिक लोगों के हताहत होने के समाचार है एवं अलकनंदा नदी के किनारे बसे हुए गांवों को खाली करवाया जा रहा है। तपोवन जिले से लेकर हरिद्वार जिले तक चेतावनी जारी कर लोगों को नदी के पास जाने से रोका जा रहा है।