श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ के युवा ओम प्रकाश कालवा को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नियुक्त किया गया है। गांव धीरदेसर पुरोहितान निवासी कालवा को महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करते हुए “सोशल मीडिया सामग्री लेखन समिति” का प्रभारी बनाया गया है। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक मंगेश त्रिवेदी ने नियुक्ति देते हुए पदभार कालवा को सौंपा। कालवा को राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रामवतार यादव सहित विभिन्न योग प्रभारीयों तथा योग शिक्षकों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है। कालवा ने बताया कि वे योग विशेषज्ञों के सहयोग से आम आदमी कोरोना जीवन में नियमित योगाभ्यास करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करेंगे।