April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर दोनो और की हाईवे भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाने का अभियान छेड़ने वाले संभागीय आयुक्त नीरज के पवन गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पहुंचें और अभियान की प्रगति को देखा। इस संबध में उपखण्ड अधिकारी डाक्टर दिव्या चौधरी ने अपडेट के बारे में जानकारी दी एवं अधिकांश लोगों द्वारा अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटा लिए जाने के बारे में बताया। इस दौरान हाईवे एवं सर्विस रोड़ पर बसों व किसी भी प्रकार के वाहनों को खड़े नहीं होने के निर्देश भी पुलिस को दिए गए। करीब 10 मिनिट रूक कर नीरज के पवन जयपुर के लिए रवाना हो गए। विदित रहे कि घूमचक्कर पर 18 जनों को हाईकोर्ट से स्टे प्राप्त है एवं स्टे की दूसरी सुनवाई 10 फरवरी को होनी है। ऐसे में एक दिन पहले संभागीय आयुक्त के श्रीडूंगरगढ़ आने एवं सख्ती का संदेश देने के बाद लोगों में शुक्रवार को होने वाली हाईकोर्ट में सुनवाई के प्रति जिज्ञासाएं बढ़ गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घूमचक्कर पर अतिक्रमण हटाने के प्रगति के बारे में रिपोर्ट लेते संभागीय आयुक्त।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाईवे एवं सर्विस रोड़ पर बसों व अन्य वाहनों को नही खड़ा रहने देने के लिए निर्देशित करते अधिकारी।

भादू ने की पहल, ट्रोमा सेंटर के लिए भूमि दान का दिया प्रस्ताव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में ट्रोमा सेंटर की मांग इन दिनों सबसे बड़ा जनमुद्दा है और क्षेत्र में हर दिन हो रहे सड़क हादसों में हो रहे जान-माल के नुकसान के कारण क्षेत्रवासियों में ट्रोमा नहीं होने के कारण रोष भी व्याप्त है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी लगातार इस मांग को उठा रहे और और इसी दौर में क्षेत्र के कांग्रेस नेता मूलाराम भादू ने बड़ी पहल करते हुए ट्रोमा सेंटर बनाने के भूमि अपने निजी स्तर पर दान करने का प्रस्ताव भी गुरूवार को दिया है। भादू ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूर्व में प्रस्तावित की गई भूमि आबादी एवं आवागमन की दृष्टि से एकदम गलत है एवं इस कारण भूमि का चयन अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर राज्य सरकार द्वारा ट्रोमा सेंटर बनाया जाता है तो वे नेशनल हाईवे पर आबादी की पहुंच की दृष्टि से अनुकुल भूमि खरीद कर दान देने के लिए तैयार है। इस पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एवं उपखण्ड अधिकारी डाक्टर दिव्या चौधरी ने आभार जताते हुए इस संबध में प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रोमा सेंटर के लिए भूमि दान देने का प्रस्ताव देते कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!